राजनांदगांव

हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे कर्मी
03-Sep-2022 2:09 PM
हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे कर्मी

सोमवार से दफ्तरों में कामकाज होगा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
डीए और गृहभाड़ा समेत अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलरत सरकारी कर्मियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से चर्चा के बाद शुक्रवार को हड़ताल समाप्त कर दिया। दो सूत्रीय मांगों को लेकर समूचे राज्य समेत राजनांदगांव के सरकारीकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में थे। करीब 12 दिनों के हड़ताल में रहे कर्मचारी अब अपने कार्यालयों में पहुंच गए हैं। सरकारी दफ्तरों में सोमवार से कामकाज की शुरूआत होगी। वहीं स्कूलों में शिक्षकों ने अध्यापन की बागडोर सम्हाल ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री श्री चौबे से चर्चा में अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक का डीए एरियर्स की राशि जीपएफ खाते में जमा करने का आश्वासन मिला है। साथ ही दिवाली पर्व में 3 प्रतिशत डीए को भी मंजूर किया गया है। इस तरह 31 प्रतिशत तक डीए पहुंच जाएगा। वहीं एचआरए के लिए एक समिति गठित की जाएगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने कहा कि साथियों ने लगातार 12 दिवस तक अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होकर फेडरेशन को जो सहयोग दिया है, उसके लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी आभार व्यक्त करता है और भविष्य में जब भी आंदोलन होगा, इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।


अन्य पोस्ट