राजनांदगांव

तीन विधायक प्रतिनिधियों का इस्तीफे से खैरागढ़ जिला निर्माण की खुशी हुई फीकी
02-Sep-2022 2:46 PM
 तीन विधायक प्रतिनिधियों का इस्तीफे से खैरागढ़ जिला निर्माण की खुशी हुई फीकी

विधायक यशोदा वर्मा के काम के तरीके से नाखुश
 छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के तीन प्रतिनिधियों के एकमुश्त इस्तीफा देने से जिला निर्माण की खुशी फीकी पड़ गई है। करीब छह माह पहले विधायक निर्वाचित हुुई यशोदा वर्मा  ने कुछ दिन पहले ही शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड़, सुरेन्द्र सिंह तथा राजा सोलंकी को अलग-अलग शासकीय विभागो में प्रतिनिधि नियुक्त किया था। तीनों प्रतिनिधियों का त्यागपत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। तीनों ने ऐस समय पर विधायक प्रतिनिधि का पद छोड़ा है जब समूचा खैरागढ़ विधानसभा नए जिलें के गठन की खुशियों में डूबा हुआ है। बताया जाता है कि शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड़ नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत थे। पिछले कुछ दिनों से वह विधायक पति के कामकाज में दखल से असहज महसूस कर रहे थे।

इस संबंध में श्री छाजेड़ ने 'छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि विधायक प्रतिनिधि के पद से मैने इस्तीफा दिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में संगठन की सेवा करता रहूंगा। छाजेड़ खैरागढ़ की राजनीति में तेजतर्रार और अनुशासित नेता माने  जाते है। नगरपालिका में उनकी राय से परे निर्णय होने से वह खुद पद छोडऩे के लिए काफी पहले मन बना चुके थे। इधर दो और विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र्र सिंह और राजा सोलंकी ने भी पद छोड़ दिया है। राजनीतिक रूप से पूरा मामला विधायक पति के सांगठनिक काम में बढ़ता दखल भी कारण बन गया है। बताया जाता है कि तीनों स्वतंत्र होकर फैसला लेने में परेशानी महसूस कर रहे थे। माना जा रहा है कि जिला उद्घाटन समारोह के बाद इस्तीफे को लेकर विवाद बढ़ सकता है। वही विधायक यशोदा वर्मा ने इस मामले में अपना रूख साफ नही किया है।
 


अन्य पोस्ट