राजनांदगांव

सीएम के स्वागत के लिए 31 फीट की माला मंगाए गए, कई कार्यक्रम
प्रदीप मेश्राम
राजनांदगांव, 2 सितंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। प्रदेश के मानचित्र में कल 3 सिंतबर को पृथक जिले के रूप में अस्तित्व में आ रहे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विधिवत उद्घाटन समारोह में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत को ऐतिहासिक क्षण बनाने के लिए नागपुर से 31 फीट माला विशेष आर्कषण का केंद्र रहेगा। नवीन जिला के शुभांरभ के मौैके को यादगार बनाने के लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान और उनके करीबियों ने ढेरों तैयारी की है।
मुख्यमंत्री बघेल के आगमन से लेकर समापन तक खान के अगुवाई में बस्तर के मशहूर मांदरी नाच भी समारोह में उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। हालांकि समारोह की तैयारी में प्रशासन ने भी ताकत झोंक दी है। लेकिन मुख्यमंत्री के स्वागत-सत्कार में नवाज खान-समर्थकों ने भी दमखम लगा दी है। खान के साथ लगभग 5 हजार किसान भी सीएम का जोशीला स्वागत करेंगे। इसके लिए खैरागढ़ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन की भव्यता इस बात का द्योतक है कि जिला निर्माण से नवीन जिले के बांशिदों की खुशी छलक रही है।
मुख्यमंत्री के स्वागत में पलक पावडें बिछ गए हैं। समारोह में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत करने के लिए नागपुर की 31 फीट की माला आर्कषक रहेेगी। इधर मुख्यमंत्री के अभिनंदन केे लिए किसानों को भी मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम को विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ी रंग दिया जाएगा। इसलिए बस्तर के मांदरी नाचा के अलावा राऊत और पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति होगी। साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म सुपरस्टार अनुज शर्मा द्वारा भी मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएगी। नवीन जिले के उद्घाटन के अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए नवाज खान और समर्थकों ने पिछले तीन दिनों से व्यापक तैयारी की है। सभी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जिलें का शुभारंभ करेंगे। इस बीच किसान विशेष गमछे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। किसानों के खैरागढ़ पहुंचने पर खान गमछा पहनाकर स्वागत करेंगे।
सीएम सहायता कोष के लिए जुटाए 11.51 लाख
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के शुभांरभ होने के दौरान मुख्यमंत्री को जिले भर के किसानों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 11.51 लाख रूपए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने के लिए किसानों ने स्वयं पहल की। किसानों को इसके लिए जागरूक किया गया। इस तरह नए जिले में सरकार को किसानों की ओर से स्मृति के तौर पर उक्त रकम दी जाएगी।
सीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं-नवाज
नए जिले के उद्घाटन समारोह का बागड़ोर संभाल रहे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ किसान बाहुल्य इलाका है। मुख्यमंत्री ने बरसों पुरानी जिला बनानेे की मांग को पूरा किया है। कांग्रेस सरकार ने क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करते हुए नए जिला निर्माण को चंद घंटों में ही पूरा कर दिया। मुख्यमंत्री बघेल अपने वायदों को लेकर हमेशा अडिग रहे हैं। इसका परिणाम खैरागढ़ और मोहला-मानपुर नवीन जिला है। नए जिले से विकास की रफ्तार तेज होगी। दूरस्थ क्षेेत्रों में बसे लोगों तक सरकार की पहुंच आसान होगी।