राजनांदगांव

कल मोहला-मानपुर नए जिले के रूप में
01-Sep-2022 12:52 PM
कल मोहला-मानपुर नए जिले के रूप में

सीएम देंगे 29वें जिले को विकास कार्यों के लिए सवा अरब

राजनांदगांव, 1 सितंबर। राजनांदगांव जिले से पृथक होकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कल 2 सितंबर को राज्य के प्रशासनिक नक्शे में बतौर 29वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधिवत रूप से नए जिले का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री का मोहला में एक महती जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। वह सभा से पहले मोहला में रोड-शो भी करेंगे। राजनांदगांव जिले के दक्षिणी भू-भाग में स्थित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को नया जिला का दर्जा देने के लिए गत् वर्ष 15 अगस्त को मुख्यमंत्री बघेल ने घोषणा की थी। करीब एक साल बाद नए जिले के रूप में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी राज्य के प्रशासनिक नक्शे में शामिल हो जाएगा।

माना जा रहा है कि नए जिले के चलते वनांचल की तस्वीर बदलेगी। जिले के बुनियादी सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री ने सवा अरब रूपए के विकास कार्यों की मंजूरी भी दे दी है। यानी अस्तित्व में आने से पहले ही नवगठित जिले को मुख्यमंत्री की ओर से सौगात मिल गई है। मुख्यमंत्री बघेल मोहला के मिनी स्टेडियम में नवगठित जिले का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, रविन्द्र चौबे समेत क्षेत्रीय विधायक तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यहां यह बता दें कि मोहला-मानपुर-चौकी में 499 गांव हैं।

भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 2 लाख 14 हजार 667 हेक्टेयर है। यहां की कुल जनसंख्या तकरीबन 2 लाख 83 हजार 947 है। इस आबादी में  50 फीसदी आदिवासी शामिल हैं। यानी यह क्षेत्र विशुद्ध रूप से आदिवासी बाहुल्य है। जिले में राजस्व निरीक्षक की संख्या 13 है। ग्राम पंचायत 185 है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में वर्तमान में 9 थाना संचालित होंगे। विधानसभा क्षेत्र 2 हैं। जिसमें मोहला-मानपुर और खुज्जी विधानसभा का एक हिस्सा नवगठित जिले में शामिल है।

नक्सल क्षेत्र होने के कारण मोहला-मानपुर हमेशा चर्चित रहा है। इस नवगठित जिले का अधिकांश सीमा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से सटा हुआ है। पठारी इलाके महाराष्ट्र के सरहद से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि नक्सलियों के लिए यह क्षेत्र काफी सुरक्षित रहा है। माना जा रहा है कि पृथक जिला बनने के बाद नक्सल समस्या का निपटारा करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। बहरहाल करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात के साथ नया जिला कल अस्तित्व में आ जाएगा।


अन्य पोस्ट