राजनांदगांव

दोनों मृतक थे आदतन अपराधी, एक-दूसरे पर दोनों ने किए थे हमले, आधा दर्जन हिरासत में
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर। शहर के नंदई में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी का खुलासा आज-कल में हो सकता है। पुलिस ने पुख्ता तौर पर मामले से जुड़े आरोपियों को हिरासत में लिया है। लगभग आधा दर्जन बदमाशशुदा युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की है।
सूत्रों का कहना है कि आज अथवा कल वारदात में शामिल आरोपियों का पर्दाफाश किया जाएगा। साथ ही गैंगवार के चलते हुई दो युवकों की हत्या की असल वजह भी सामने आएगी। बुधवार अलसुबह कान्हा सारथी (गौरीनगर निवासी) और जितेन्द्र साहू (नंदई निवासी) की जघन्य हत्या का मामला सामने आया। पुलिस दोहरे हत्याकांड की खबर के बाद हरकत में आई। नंदई के कोठारपारा क्षेत्र में हुए इस घटना से शहर हिल गया। बताया गया कि कान्हा सारथी और जितेन्द्र साहू के बीच जान-पहचान थी। कान्हा और जितेन्द्र साहू ने घटना की रात को जमकर शराब का सेवन किया। नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। तनातनी के बीच कान्हा ने सबसे पहले जितेन्द्र साहू पर चाकू से हमला कर दिया। घायल हालत में जितेन्द्र ने मदद के लिए अपने साथियों को बुलाया। लगभग आधा दर्जन युवकों की एक टोली ने कान्हा सारथी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कान्हा सारथी के शरीर पर चाकू और अन्य धारदार हथियार से कई वार किए। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के दौरान मृतक बचने के लिए नाली में गिर गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आधा दर्जन हमलावरों ने वार के दौरान क्रूरता की हद को पार कर दिया। घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक को घेरकर ढ़ेर कर दिया गया। इधर घायल जितेन्द्र साहू को किसी तरह मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन अत्याधिक रक्तस्राव के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। इस तरह इस वारदात में मृतकों में आपस में जमकर छुरी चली। जिसके कारण दोनों की जान चली गई।
सूत्रों का कहना है कि कान्हा सारथी पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका था। वहीं हत्या की कोशिश के आरोप में जितेन्द्र साहू भी सलाखों के पीछे रहा। इस बीच राजनांदगांव पुलिस ने कान्हा सारथी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस के सामने हत्या से जुड़ी जानकारियां सामने आ गई है। पुलिस आज-कल में पत्रकारवार्ता के जरिये पूरे घटना का खुलासा कर सकती है।