राजनांदगांव

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने एसपी ने ली बैठक
31-Aug-2022 1:54 PM
सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने एसपी ने ली बैठक

 सीएम बघेल के आगमन पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक राजनंादगांव प्रफुल्ल ठाकुर ने 29 अगस्त को मोहला थाना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पूर्व सुरक्षा संबंधी बैठक ली। बैठक में राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्र के थाना प्रभारी शामिल थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को एसपी श्री ठाकुर ने मोहला थाना में नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के पूर्व उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का जायजा लेने पहुंचे। नक्सल मोर्चे में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पर जोर दिया गया।

खासतौर पर सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और नक्सलियों पर नकेल कसने पर विशेष ध्यान देने कहा। प्रस्तावित नव गठित जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारियों को सीमा पर मुस्तैदी से जवानों की तैनाती को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लोकल लेवल पर भी निगरानी तेज करने की बात कही है।

सीएम के दौरे को देखते नवगठित जिलों के नक्सल प्रभावित हिस्सों में फोर्स अलर्ट मोड में है। बैठक में  अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, अरिरिक्त पुलिस ऑप्स आकाश मरकाम, आईटीबीपी के कमांडेड मनिष भाटिया, एसडीओपी मानपुर हरिष पाटिल, एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे एवं प्रस्तावित नव गठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट