राजनांदगांव

शराब तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार
31-Aug-2022 1:30 PM
शराब तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

जून माह में 35 पेटी अंग्रेजी शराब और कार को पुलिस ने किया था जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
गातापार पुलिस ने दीगर राज्य से छग राज्य में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने 35 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जुमला 315 बल्क लीटर कीमती दो लाख 10 हजार एवं पुरानी इस्तमाली कार टाटा सफारी कीमती 7 लाख को घटना दिनांक को जब्त किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गातापार थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया के हमराह में 23 जून को अवैध रूप से दीगर राज्य से अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर द्वारा 35 पेटी गोवा अंग्रेजी मदिरा 315 बल्क लीटर कीमती दो लाख 10 हजार, कार सफेद रंग का टाटा सफारी कीमती 7 लाख जुमला कीमती 9 लाख 10 हजार रुपए को जब्त किया गया था। उक्त आरोपी घटनाकारित कर घटना दिनांक से फरार था, जिसे 29 अगस्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को चेक पोस्ट गातापार में वाहन टाटा सफारी का चालक हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह अवैध रूप से शराब भरकर अपनी गाड़ी में रजेगांव किरनापुर बालाघाट से गातापार की ओर आ रहा था, जिसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर अपनी वाहन को तेज गति से चलाते खैरागढ़ की ओर भाग गया। जिसका पीछा किया गया। आरोपी चालक हरपाल सिंह द्वारा साल्हेवारा बांध मोड के पास अपनी वाहन टाटा सफारी को जंगल होने का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन टाटा सफारी को चेक करने पर कार के पीछे डिक्की में 17 पेटी एवं सीट में 17 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 35 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल जुमला 315 बल्क लीटर कीमती दो लाख 10 हजार एवं टाटा सफारी वाहन कीमती 7 लाख जुमला कीमती 9 लाख 10 हजार रुपए को गवाहों के समक्ष जब्त कर चालक फरार आरोपी गब्बर के विरूध्द थाना गातापार में आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी हरपाल को 29 अगस्त को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं मामला अजमानतीय होने से पुलिस हिरासत में लिया गया।  उक्त कार्रवाई में सउनि जयमल उईके, प्र. आर. रमेश सिन्हा, आर. नरेन्द्र ठाकुर, प्रेमसागर बांधव, आर. मनीष रावटे का सराहनीय योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट