राजनांदगांव

नवरत्न मंडल की कार्यकारिणी घोषित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। रामाधीन मार्ग स्थित नवरत्न मंडल में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। विसर्जन झांकी आकर्षण का केन्द्र होगा। गणेशजी की स्थापना के लिए शोभायात्रा आगामी 31 अगस्त को निकाली जाएगी। श्री गणेशजी की महापूजा 7 सितंबर तथा विसर्जन झांकी 9 सितंबर को धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सर्व सम्मति से अजय खंडेलवाल को अध्यक्ष एवं राजू अग्रवाल, आदर्श वासनिक, विजय शर्मा, संतोष शर्मा को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
आदर्श वासनिक ने बताया कि सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक बेचर होंगे। संरक्षकगण दामोदरदास मुंदड़ा, विजय अग्रवाल, रामअवतार रूंगटा, मोतीलाल सोनी, हरिनारायण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, बृजकिशोर कुमार सुरजन, हरिश अग्रवाल, सर्वाधिकार समिति सुनील अग्रवाल, सुनील मुंदड़ा, नंदकिशोर सोनी, राजेश बागड़ी, प्रमुख सलाहकार परस अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, विजय सोनी, सहसचिव पराग खंडेलवाल, रौनक चौव्हान, शशांक चौरसिया, दिव्यांश अग्रवाल, पूजा प्रभारी यश अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, प्रचार प्रसार प्रभारी अंकेश खंडेलवाल, प्रतीक राय, कुशल गुप्ता, स्वप्नील, स्थल सजावट प्रभारी जगन चकोले, दीपक टांक, रज्जो अग्रवाल, व्यवस्था प्रभारी विकास सोनी, अमित खंडेलवाल, सचिन द्विवेदी, पुरूषोत्तम पटेल, चंदा प्रभारी धीरेन्द्र शुक्ला, राकेश यादव, नीरज खंडेलवाल आदि रहेंगे।