राजनांदगांव

बेटी पर बुरी नजर रखने वाला पिता गिरफ्तार
30-Jun-2022 12:54 PM
बेटी पर बुरी नजर रखने वाला पिता गिरफ्तार

चिचोला पुलिस ने की कार्रवाई, जेल भेजने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून।
चिचोला क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने पिता पर बुरी नजर रखने की शिकायत पुलिस से की है। चिचोला पुलिस ने शिकायत के फौरन बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर पिता को गांव से गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन की है।

मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती ने पिछले दिनों पुलिस चौकी में पहुंचकर पिता के करतूत की शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि आदतन शराबी पिता रोज नशे में छेड़छाड़ और मारपीट करता था। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि घर में अकेले रहना अब मुश्किल हो गया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते पिता को गिरफ्तार कर लिया है।  बताया गया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी को थाना में तलब किया और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आज आरोपी को डोंगरगढ़ के न्यायालय में पेश करने की तैयारी है।


अन्य पोस्ट