राजनांदगांव

निजात अभियान: साइकिल-बाइक रैली निकाली
28-Jun-2022 3:57 PM
निजात अभियान: साइकिल-बाइक रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून।
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर डोंगरगढ़ में नशे के खिलाफ एक पहल एसपी संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत निजात साइकिल/बाइक रैली का आयोजन किया गया।
अभियान में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, विनोद खांडेकर, सुदेश मेश्राम समेत सर्वधर्म समुदाय, हनुमान भक्त समिति, शक्ति वाहिनी, सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज, बौद्ध समाज, ईसाई समाज, महिला मोर्चा, स्कूली छात्र-छात्राओं व पत्रकार बंधु द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया। विजयी छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

एसपी संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुरेशा चौबे  एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल व डीएसपी नासिर बाठी के निर्देश पर जिले के पुलिस कप्तान के महत्वकांक्षी योजना निजात नशीले पदार्थ को न जिंदगी को हारे, नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ राजनांदगांव-डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा निजात रन का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित व्यक्ति व सर्वधर्म प्रमुखों का स्वागत किया गया।


अन्य पोस्ट