राजनांदगांव

सडक़ के नाम पर पगडंडी, गांव में एक ही हैंडपंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 27 जून। सिंगारपुर के आश्रित ग्राम तुमगा नवागांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जिससे यहां के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव तुमगा नवागांव में 32 परिवार निवासरत हैं, जिसमें से करीब 20 परिवार सन् 2012 में बोड़ला से आकर यहां बसे थे, वहीं 12 परिवार 2010 में एमपी से यहां आकर निवास कर रहे हैं, तब से लेकर आज तक इन्हें केवल बिजली और 2 हैंडपंप की सुविधा प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में बिजली तो है, पर पूरा गांव एक ही हैंडपंप पर निर्भर है। सडक़ के नाम पर कच्ची पगडंडी है। यहां लगभग 38 बच्चे आंगनबाड़ी जाने लायक है, पर आंगनबाड़ी नहीं है। स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने ग्रामीणों को 4 किमी दूर ठाकुरटोला जाना पड़ता है। ग्रामीण सुखदेव बैगा ने बताया कि कुछ बच्चे कुपोषण का भी शिकार हैं। इस गांव में 175 की जनसंख्या में बच्चे, जवान, महिला, पुरूष शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट के लिए इस गांव तक पहुंचकर वोट मांगते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं होता। ऐसे में आज भी यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इधर खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लेकर सभी सुविधाएं ग्रामीणों को जल्द दिलवाया जाएगा।