राजनांदगांव

अग्निपथ योजना के विरोध में विस स्तरीय सत्याग्रह में कांग्रेसियों ने भरी हुंकार
27-Jun-2022 3:24 PM
अग्निपथ योजना के विरोध में विस स्तरीय सत्याग्रह में कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून।
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह में कांग्रेसी नेताओं ने योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते तत्काल योजना को वापस करने की मांग की है।
कांग्रेसियों का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की एवं लंबे समय से चली आ रही परंपराओं एवं लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण देश में विरोध हो रहा है।  प्रदेश हाईकमान के दिशा-निर्देश पर समूचे राज्य में एक साथ सत्याग्रह कर योजना का विरोध किया गया। स्थानीय ईमाम चौक फ्लाई ओवर के नीचे विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में हिस्सा लिया। पूरे देश में कांग्रेस इस योजना को लेकर मुखर है।

कांग्रेस का मानना है कि चुनिंदा सालों के लिए सेना में भर्ती करना न्यायसंगत नहीं है। इससे युवाओं को आंशिक लाभ ज्यादा दूरगामी नुकसान होगा।
इस दौरान हफीज खान, जितेन्द्र मुदलियार, विवेक वासनिक, आफताब आलम, सुदेश देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, अमित चंद्रवंशी, अमित कुशवाहा, शशिकांत अवस्थी, झम्मन देवांगन, रमेश राठौर, सूर्यकांत जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट