राजनांदगांव

मप्र सीमा पर गातापार पुलिस ने पकड़ी 3 लाख की शराब
25-Jun-2022 3:17 PM
मप्र सीमा पर गातापार पुलिस ने पकड़ी 3 लाख की शराब

दो कार से 60 पेटी शराब जब्त, एक पकड़ाया, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
मध्यप्रदेश के रास्ते शराब तस्करी करते गातापार पुलिस ने दो लग्जरी कार से 3 लाख रुपए का अवैध शराब बरामद किया है।
दोनों वाहनों से करीब 60 पेटी शराब जब्त की गई है। गातापार थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्ग के रहने वाले जयंत बंजारे और आबकारी एक्ट में पूर्व से ही फरार गब्बर उर्फ रमाशंकर दो वाहनों में बालाघाट के किरनापुर से होकर जिले में अवैध शराब लेकर दाखिल हुए थे। सूचना के आधार पर गातापार पुलिस ने चेकपोस्ट में घेराबंदी कर वाहनों की जांच की। जिसमें 25 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की।

 इसी तरह एक टाटा सफारी वाहन से 35 पेटी अवैध शराब पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया।  फरार आरोपी के विरुद्ध थाना गातापार में आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट