राजनांदगांव

सडक़ हादसे में एक युवक की मौत, अन्य घायल
24-Jun-2022 7:30 PM
सडक़ हादसे में एक युवक  की मौत, अन्य घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 जून।
ग्राम लिमो के समीप एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम लिमो में लगभग 8.30 बजे कुत्तों के खाने वाले पेडिग्री की बोरियों से भरी गाड़ी लिमो से गंडई की ओर जाने के लिए मोड़ रही थी। 

वहीं दूसरी ओर गंडई से एक मोटर साइकिल में 3 लोग सवार होकर लिमो की ओर जा रहे थे, तभी लिमो निवासी कमलेश जैन के घर के सामने टाटा-1109 क्रमांक सीजी-08-एबी-5126  की गाड़ी गंडई की ओर आने टर्न कर रही थी, तभी गंडई की तरफ से आ रही बाइक क्रमांक सीजी-07-एलजी-6534 की गाड़ी टाटा की गाड़ी से जा टकराई। जिससे बाइक में सवार 3 लोगों को चोंट आई। जिसमें सुमिरन टंडन 35 वर्ष निवासी लिमो की मौत हो गई। वहीं सुखदेव टंडन एवं रूपेन्द्र यादव घायल हो गए। 
 


अन्य पोस्ट