राजनांदगांव

सहा.उप निरीक्षक बांक उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित
24-Jun-2022 7:29 PM
सहा.उप निरीक्षक बांक उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित

तुलाराम को एसपी ने दी शुभकामनाएं

राजनांदगांव, 24 जून। डोंगरगढ़ थाना में पदस्थ एएसआई तुलराम बांक को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र सम्मान देकर सम्मानित किया गया है। एएसआई बांक पिछले 30 वर्ष से पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करते हुए क्राईम ब्रांच, खुफिया विभाग सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी सम्हालने के साथ विभाग द्वारा दिए गए कार्यों का पूरी निष्ठा से पालन करते अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रहे हैं। एसपी संतोष सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उन्हें जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
 


अन्य पोस्ट