राजनांदगांव
डीईओ ने किया शालाओं का निरीक्षण
23-Jun-2022 8:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शिक्षिका एवं भृत्य मिले अनुपस्थित
राजनांदगांव, 23 जून। जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव आरएल ठाकुर द्वारा 22 जून को हाईस्कूल पनेका, अनुसूचित जाति बालक /कन्या आश्रम शाला पनेका, प्राथमिक शाला पनेका एवं पूर्व माध्यमिक शाला पनेका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तिलोत्तमा सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला पनेका व दिनेश मंडावी भृत्य अनुसूचित जाति कन्या आश्रम शाला पनेका अनुपस्थित मिले। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पनेका में महिला स्वसहायता समूह को मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को प्रतिदिन आचार वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया। हाई स्कूल पनेका में विज्ञान लैब को व्यवस्थित करने निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के समय सतीश ब्यौहर, रविन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहेे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे