राजनांदगांव

सट्टा खिलाते 3 आरोपी पकड़ाए
23-Jun-2022 8:31 PM
सट्टा खिलाते 3 आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 23 जून। खैरागढ़ क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा-पट्टी एवं साढ़े 6 हजार रुपए जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में जुआ-सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 जून को खैरागढ़ पुलिस की विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत वार्ड नं. 4 राजफैमिली एवं दाऊचौरा में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों के जुआ नामक हार-जीत का खेल खिला रहा है। सूचना पर टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई कर दो आरोपी  नरहर देवसिंग 55 वर्ष, कन्हैया सारथी 27 वर्ष एवं मिलंद सिंह को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। 
 


अन्य पोस्ट