राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया
23-Jun-2022 6:35 PM
सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम संडी में जुआ-सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। 

पुलिस  के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 जून को खैरागढ़ पुलिस की विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ग्राम संडी में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों के जुआ नामक हार-जीत का खेल खिला रहा है। 

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी कमल शर्मा को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से 1700 रुपए नगद व सट्टा-पट्टी व डाटपेन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध 408/22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी को पृृथक से धारा 151 जाफौ के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। 
 


अन्य पोस्ट