राजनांदगांव

शराब पीने पैसे की मांग, गाली-गलौज, राड से हमला, गिरफ्तार
23-Jun-2022 6:12 PM
शराब पीने पैसे की मांग, गाली-गलौज, राड से हमला,  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
शराब पीने के लिए रास्ता रोककर पैसे की मांग करने और पैसा नहीं देने पर राड हमला करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मुतजर्रर संतु मारकंडे गत् 17 जून को रात करीब 9.30 बजे अपनी मोटर साइकिल से दवाई खरीदने जा रहा था, तभी आरोपी राकुमार सारथी निवासी पुराना टिकरापारा खैरागढ़ द्वारा अपनी मोटर साइकिल को बीच रास्ते में खड़ा कर मुतजर्रर को रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर  गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए राड से मारकर घायल कर दिया। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 394/2022 धारा 294, 323, 506, 327, 341 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 

एसपी संतोष सिंह एवं संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में निरीक्षक नीलेश पांडेय के नेतृृत्व पुलिस टीम तैयार कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर 18 जून को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देकर ज्यूडिशियिल रिमंाड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना खैरागढ़ स्टॉफ की अहम भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट