राजनांदगांव

स्कूलों समेत कई जगह पर योगाभ्यास
21-Jun-2022 4:36 PM
स्कूलों समेत कई जगह पर योगाभ्यास

योग के फायदे बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में योगाभ्यास किया गया। कृषि उपज मंडी में पतंजलि युवा भारत गंडई और पंतजलि योग समिति गंडई के नेतृत्व में संदीप आर्य ने 100 से अधिक लोगों को योग करवाते उस योग से होने वाले फायदों के बारे में बताए।

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के अलग-अलग स्थानों में लोगों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को अपने जीवन में योग को अपनाने और ध्यानाकर्षण करवाया गया।
ज्ञात हो कि योग भारत की देन है। योग करने से शरीर निरोग रहता है। वैसे भी कहा गया है कि जिसका शरीर स्वथ्य रहता है वो हर काम को बखूबी से और मन लगाकर करता है, क्योंकि जिसका शरीर स्वथ्य रहता है, उसे बीमारी की चिंता नहीं रहता है। भारत के संपूर्ण विकास के लिए भी योग जरूरी है।

 आज नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल, कन्या स्कूल, नवीन पूर्व स्कूल एवं नगर के सभी स्कूलों सहित धोधा स्थित विभिन्न स्कूलों व गंडई के कृषि उपज मंडी में  बच्चों, युवाओं और वरिष्ठों ने योगाभ्यास किया।


अन्य पोस्ट