राजनांदगांव

हितग्राही उपस्थित होकर करें आवेदन
21-Jun-2022 3:55 PM
हितग्राही उपस्थित होकर करें आवेदन

राजनांदगांव, 21 जून।  छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत पंजीयन एवं योजनाओं का आवेदन सीएससी और लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से हितग्राही स्वयं विभागीय पोर्टल  cglabour.nic.in में ऑनलाइन से आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षण कर आवेदनों का निराकरण किया जाता है, सीएससी और लोक सेवा केन्द्र पंजीयन के लिए 30 रुपए एवं योजना आवेदन हेतु 20 रुपए मंडल द्वारा निर्धारित किया गया है।

कार्यालय द्वारा किसी प्रकार का अधिकृत व्यक्ति कहीं भी नियुक्त नहीं किए गए हैं, हितग्राही श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि पंजीयन एवं योजनाओं का कार्य स्वयं सीएससी एवं लोक सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों के साथ आवेदन करें। किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा अगर उन्हें अधिकृत होने अथवा योजना लाभ देने हेतु संपर्क किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल श्रम पदाधिकारी कार्यालय राजनांदगांव या संबंधित क्षेत्र के थाने में दे सकते हैं।


अन्य पोस्ट