राजनांदगांव

पेंड्री स्कूल में मना शाला प्रवेशोत्सव
20-Jun-2022 3:26 PM
पेंड्री स्कूल में मना शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
शासकीय हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल पेंड्री का संयुक्त शाला प्रवेश उत्सव गत् दिनों शाला विकास समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि इशाक खान, सदस्य गणेश सुपले, वरिष्ठ नागरिक रेवाराम साहू, भेलस ठाकुर, संस्था की प्राचार्य अमिता पांडेय एवं पालकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य अमिता पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बच्चों के नाम संदेश का वाचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र कौशिक ने कहा कि दो वर्ष के कोरोनाकाल के पश्चात आज पुन: पूर्ण रूप से हमें शाला में शैक्षणिक गतिविधियों में लगने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर 10वीं में 98 प्रतिशत रिजल्ट के लिए प्राचार्य अमिता पांडेय एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी।

इस दौरान 10वीं कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का स्मृति चिन्ह भेंट करएवं नगद राशि प्रदान कर सम्मान किया गया।
तत्पश्चात नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संदीप चौबे, कामिनी मानिकपुरी, रेणुका साहू, हेमकुमारी देवांगन, हेमंत निर्मलकर, भवानी शंकर साहू सहित मिडिल स्कूल के शाला स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं पालकगणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण साव एवं आभार प्रदर्शन संदीप चौबे ने किया।
 


अन्य पोस्ट