राजनांदगांव

मोहला विखं में हर्षोल्लास से मना शाला प्रवेशोत्सव
20-Jun-2022 3:25 PM
मोहला विखं में हर्षोल्लास से मना शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
मोहला विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में हर्षोल्लास के साथ नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते करते शला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में गत् दिनों स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोहला एवं संकुल केंद्र आलकन्हार द्वारा विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव विधायक इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य व बीईओ राजेंद्र देवांगन के अध्यक्षता में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री मंडावी ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शिक्षा को लेकर सोच की सराहना करते स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रति पालकों की रूचि की सराहना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य एवं बीईओ के अथक प्रयासों को भी अनुकरणीय बताया।

ग्राम आलकन्हार के सरपंच किशोर कोमा एवं संकुल समन्वयक पीलालाल देशमुख के नेतृत्व में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक मंडावी ने प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों के पालकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा के प्रति सबसे ज्यादा जागरूक रहें। विशेष अतिथि संजय जैन ने बालक, पालक, शिक्षक और जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयास से शिक्षा के विकास को आगे बढ़ाने की अपील की।

बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि मोहला के सभी स्कूलों में नवप्रवेशी बच्चों एवं अन्य कक्षा के बच्चों को पुस्तक वितरण कर, गुलाल चंदन लगाकर उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान सभी सरपंचों द्वारा शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया।

प्रवेश उत्सव के इस अवसर पर मोहला में विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी के विशेष कर्तव्य अधिकारी एस. जयवर्धन, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, तहसीलदार अंबर गुप्ता, सरपंच सरस्वती ठाकुर, सुरजीत राजपूत, मीना मांझी, सीईओ जीएल चुरेन्द्र, प्राचार्य अर्जुनराम देवांगन, सईद कुरैशी उपस्थित रहे। वहीं आलकन्हार में सरपंच किशोर कोमा, वन विभाग से जागेश कुमार गोंड व उनकी टीम उपस्थित रही। बेहतर ढंग से शाला प्रवेश उत्सव मनाने डीईओ आरएल ठाकुर, डीएमसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव रश्मि सिंह, एपीसी सतीश ब्यौहरे ने मोहला टीम की सराहना की है।
 


अन्य पोस्ट