राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। मुख्यमंत्री की हमर सरकार हमर द्वार की तर्ज पर नगर निगम द्वारा आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का वार्डों में ही निराकरण करने 16 जून तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग वार्डों में जन चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 जून को वार्ड नं. 3, 7 व 8 के लिए सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक मोतीपुर मंगल भवन में आयोजित जन चौपाल में महापौर हेमा देशमुख, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत पार्षदगण शामिल थे।
जन चौपाल में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सोच प्रत्येक लोगों की समस्या को सुनकर उनका समाधान किया जाना है। इसी कड़ी में 51 वार्डों के लिए जन चौपाल लगाया जा रहा है। जिसके तहत महापौर ने वार्ड नं. 3, 7 व 8 के लिए मोतीपुर सामुदायिक भवन में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगो व समस्या को सुना व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिए गए एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल के प्रथम दिन 1 जून को वार्ड नं. 1 व 2 के लिए नवागांव कर्मा भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें 143 आवेदन प्राप्त हुए और दूसरे दिन 2 जून को मोतीपुर सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 3, 7 व 8 के लिए आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 8, निराश्रित पेंशन के 5, प्रधानमंत्री आवास के 76 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 3, विद्युत के 8, जल के 1 आवेदन प्राप्त हुए। इसके आलवा निर्माण कार्य संबंधी 50 आवदेन कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण के लिए संबंधित विभाग को 2 दिवस के भीतर करने का निर्देश दिए गए। इसके अलावा जन चौपाल में वार्ड में मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जन चौपाल में पहुंचे वार्डवासियों ने प्रसन्नता जाहिर करते इस आयोजन को बेहतर बताया।