राजनांदगांव

पचरीकरण कार्य का भूमिपूजन
25-May-2022 4:06 PM
पचरीकरण कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
छुरिया के ग्राम पंचायत पठानढोडगी के आश्रित ग्राम दतरेंगाटोला-नदिया में पचरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायतत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल थी।
इस अवसर पर जि‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
ला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू ने कहा कि  केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने नरेन्द्र मोदी कृत संकल्पित हैं। उनके अनेक योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसके लिए अथक प्रयास है, लेकिन राज्य में बैठे भूपेश सरकार ने केंद्र की अनेक योजनाओं को बंद कर दी है। जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास  जैसे योजना से ग्रामीणों को वंचित होना पड़ा है। ऐसी सरकार को आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने  कहा कि किसानों को खाद-बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सोसायटियों में किसानों को खाद  के लिए भटकना पड़ रहा है। न्याय योजना के पिछले वर्ष की अंतिम किस्त की राशि में 30 से 35 प्रतिशत कटौती कर किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है, भूपेश बघेल की सरकार जो कि न्याय युक्त नहीं है।

जनपद प्रतिनिधि महेश चंद्रवंशी ने कहा कि ग्राम पंचायत के मांग के अनुरूप जनपद निधि से श्मशान घाट में बोरिंग की खुदाई कार्य किया गया है, जो चालू हो गया है। ग्राम के अन्य मांगो को भी  पूरा किया जाएगा। सरपंच मनोज निषाद ने जिला पंचायत अध्यक्ष को विभिन्न कार्यों का मांग पत्र सौंपते  कहा कि ग्राम पंचायत के मांग के अनुरूप नदिया में पचरीकरण निर्माण कार्य के लिए अध्यक्ष द्वारा 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका आज भूमिपूजन हुआ। इसके लिए समस्त पंचायत परिवार एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के प्रति आभार प्रकट करते धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू, महेश चंद्रवंशी, मनोज कुमार  निषाद, केशव राम निषाद, मंजू कंवर, सुखबतीबाई पटेल, पूजा श्रीवास्तव, कमलाबाई कंवर, लगनीबाई, सुमन कंवर,  राधाबाई कंवर, मंदराजी कंवर, मदनलाल चंद्रवंशी, सुखतीनबाई, गीताबाई साहू, हेमलता कंवर, बिसनबाई, रेवाराम साहू, चम्पाबाई, शंकरलाल पटेल,  नेतराम कंवर, जोहन पटेल, किसुन् साहू, धनसिंग् साहू, उदेराम कंवर, ईश्वर लाल, ताजूराम कंवर, बिजेराम कंवर, अनूकराम कंवर, रेवाराम साहू, मेघनाथ चंद्रवंशी, राजाराम साहू, शिवलाल कंवर, सुभाष कंवर एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट