राजनांदगांव

एमबीए की तैयारी में जुटे युवक की सडक़ हादसे में मौत
24-May-2022 1:05 PM
एमबीए की तैयारी में जुटे युवक की सडक़ हादसे में मौत

नांदगांव के यश चौथवानी के परिजन शोक में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई।
नेशनल हाईवे में दुर्ग की ओर से शहर आ रहे एक युवा की सोमवार शाम को सडक़ हादसे में मौत हो गई। शहर के रियल स्टेट कारोबारी अनिल चौथवानी के 24 वर्षीय पुत्र यश चौथवानी की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

दरअसल यश चौथवानी शिक्षा-दीक्षा में काफी होनहार थे। हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर यश एमबीए करने की तैयारी में जुटे थे। 9 जून को वह एमबीए की पढ़ाई के लिए बंगलुरू जाने वाले थे। माता-पिता भी बेटे के उच्च तालीम को लेकर अलग सपना संजोए हुए थे। इससे पहले कल शाम को उनके  पुत्र की सडक़ दुर्घटना में बेसमय मौत की खबर ने परिजनों को हिलाकर रख दिया।

यश के पिता शहर के एक रियल स्टेट कारोबारी के रूप में जाने जाते हैं। यश ने इंजीनियरिंग करने के बाद परिजनों से एमबीए करने की ख्वाहिश जाहिर की थी। बेटे के उज्जवल भविष्य को लेकर माता-पिता भी हरसंभव उसके फैसले में साथ खड़े रहे। यही कारण है कि 9 जून को एमबीए  के लिए बंगलुरू भेजने के लिए परिजन भी तैयारी में जुटे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने यश पार्रीनाला दरगाह में मत्था टेककर मोपेड से लौट रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही एक बोलेरो वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। बोलेरो वाहन के रफ्तार का एक शो-रूम के बाहर खड़े ट्रेक्टर और दूसरे वाहनों को ठोकने  का वीडियो भी वायरल हुआ है। बोलेरो की गति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे में मारे गए यश चौथवानी की दुर्दशा क्या हुई होगी। इस बीच कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक बोलेरो चालक को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि बोलेरो चालक सरकारी  महकमे से जुड़ा हुआ है। घटना में शामिल बोलेरो चालक को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।

 


अन्य पोस्ट