राजनांदगांव

ढाबा में तोडफ़ोड़ और उपद्रव के आरोप में तीन पकड़ाए, मुख्य संदेही की हुई पहचान
23-May-2022 3:32 PM
ढाबा में तोडफ़ोड़ और उपद्रव के आरोप में तीन पकड़ाए, मुख्य संदेही की हुई पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
राजनांदगांव-दुर्ग नेशनल हाईवे स्थित हमारा ढाबा में रविवार सुबह तोडफ़ोड़ और उपद्रव मचाने वाले संदिग्धों की राजनांदगांव पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दिया है।
प्रांरभिक जांच में पुलिस ने ढाबा में हिंसक होकर उपद्रव मचाने के मामले में दुर्ग से तीन संदेही आदिल खान, शमीम अहमद  और लीलाधर बंबोड़े को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ढ़ाबा में धारदार हथियार से मालिक को घायल करने वाले संदेही की पहचान कर ली है। सूत्रों का कहना है कि भीड़ की आड़ में गौरव यादव नामक युवक ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि जल्द ही हथियारबंद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज सुबह एक बड़ी भीड़ के शक्ल में पहुंचे युवकों ने अंजोरा स्थित हमारा ढाबा में जमकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। युवकों ने हमलावर होकर ढ़ाबा की संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। सरगर्मी से तलाश करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को उत्पात मचाने के शक पर हिरासत में लिया है।

सूत्रों का कहना है कि तीनों युवकों के मामले में शािमल होने के पुख्ता प्रमाण पुलिस के हाथ लगे है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी शुरू कर दी है। इस बीच पूरे मामले में एसपी संतोष सिंह सोमनी पुलिस के लचर रवैयें से खफा बताए जा रहे है।

सूत्रों का कहना है कि एसपी ने प्रभारी समेत गश्ती दल को फटकार लगाई है। एसपी ने पूरे मामले में बिना दबाव कार्रवाई करने अफसरों को निर्देश दिए है।
 


अन्य पोस्ट