राजनांदगांव

चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के असर से गिरा पारा
11-May-2022 1:10 PM
चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के असर से गिरा पारा

महीनों बाद तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के तट पर उठे चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के असर से बुधवार को बदली के चलते पारा लुढक़ गया। महीनों बाद तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। अप्रैल और मई का पहला सप्ताह चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी से घिरा रहा। इस साल भीषण गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हुई है। गर्मी की मार से लोग बचने के लिए कई तरह के उपाय भी करते रहे, लेकिन आग बरसा रहे सूरज से लोगों को खास राहत नहीं मिली।

इधर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंधप्रदेश के तटीय इलाकों में उठे तूफान के असर से तेज बारिश हुई। तूफान के प्रभाव से जिले में भी मौसम ने करवट बदली। अलसुबह सूरज की तेज किरणें मंद रही। दोपहर से पहले ही आसमान बदली के आगोश में चला गया। बदली के चलते तापमान में गिरावट आई।

मौसम विभाग के मुताबिक लगभग 3 डिग्री सेल्सियस पारा लुढक़ गया। पिछले दो माह से गर्मी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अप्रैल में पड़ी गर्मी से लोग तिलमिलाने लगे। करीब 12 साल बाद अप्रैल में सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाए। इसी तरह मई का पहला सप्ताह भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी के बढ़ते असर से हर तबका परेशान रहा। वहीं पानी को लेकर भी अप्रैल से ही संकट गहराने लगा।

समुद्री तूफान ‘असानी’  के असर से बुधवार का दिन काफी सुकूनभरा रहा। लोगों को इस साल बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मई में  पिछले कुछ सालों से बेमौसम बारिश भी होती रही, लेकिन मौजूदा साल में बारिश की छीटें गायब रही। चक्रवाती तूफान के कारण दिनभर बदली छाया रहा।  बदली के असर से हवाओं में मौजूद गर्माहट भी गायब हो गई। इस तरह लोगों को आज काफी सुकून का अहसास हुआ।

 


अन्य पोस्ट