राजनांदगांव

सर्वे रिपोर्ट के बाद भी नहीं मिली फसल बीमा राशि, ज्ञापन सौंपा
09-May-2022 3:09 PM
सर्वे रिपोर्ट के बाद भी नहीं मिली फसल बीमा राशि,  ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
सर्वे रिपोर्ट में फसल आंकलन पटवारी और ग्राम सेवक द्वारा किए जाने के बाद भी फसल बीमा की राशि नहीं मिलने को लेकर गातापार कला के ग्रामीणों ने सोमवार को राजगामी संपदा न्यास समिति अध्यक्ष विवेक वासनिक के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

श्री वासनिक के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने  कहा कि गातापारकला वाले को फसल बीमा की राशि पिछले साल भी नहीं मिली और वर्ष 2020-21 की राशि भी नहीं मिली। जबकि गातापारकला गांव का नाम सूची में है। इस साल की सर्वे रिपोर्ट में फसल आंकलन पटवारी और ग्राम सेवक द्वारा किया गया था। जिसकी सर्वे की कापी भी संलग्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे गांव के किसानों में आक्रोश है, क्योंकि ग्राम चारभांठा वाले किसानों को बीमा राशि मिल गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जितेन्द्र राजपूत, हेमलाल वर्मा, हरिशचंद्र वर्मा, धुरूसिंग व अन्य शामिल हैं।

ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं
खरीफ फसल बीमा 2021-22 दावा प्राप्त नहीं होने की मांग को लेकर ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों ने   कहा कि खरीफ फसल बीमा  दावा धाान खरीफ वर्ष 2021-22 अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि हमारे ग्राम विचारपुर में फसल खराब हो गया है। खरीफ फसल बीमा दावा के लिए पूर्व में 21 मार्च 2022 को आवेदन दिया गया था। वहीं 13 अप्रैल 2022 को पुन: दिया गया था,परन्तु इस ससंबंध में आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि कृषि बीमा कंपनी रायपुर से संपर्क कर उनके द्वारा बताया गया कि जिस खसरा में फसल कटाई करना था, उस खसरा में फसल कटाई नहीं करने के कारण ग्राम विचारपुर में फसल बीमा दावा नहीं मिलेगा कहा गया।


अन्य पोस्ट