राजनांदगांव

आरसीए ने सीसीआर की टीम को 4 विकेट से हराया
08-May-2022 3:51 PM
आरसीए ने सीसीआर की टीम को 4 विकेट से हराया

दीपेश मैन ऑफ द मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
कमला कॉलेज मैदान में आरसीए एवं सीसीआर राजनांदगांव के मध्य 25-25 ओवर फुल टर्फ विकेट में अभ्यास मैच हुआ, जिसमें आरसीए ने सीसीआर की टीम को 4 विकेट से हराया।
ओपनिंग जोड़ी के रूप में अरहान जैन व अमन आहूजा मैदान में उतरे। एलबी डब्ल्यू आउट होने से कप्तान अमन आहूजा का विकेट गिर गया। इसके बाद क्रमश: अरहान जैन 8, वैभव चितलांगे 15, प्रियांश सुराना 8 व रितविक सुराना के 9 रन को मिलाकर टीम ने 16.4 ओवर में टीम 97 रन पर सिमट गई।

इसके जवाब में आरसीए एवं सीसीआर के गेंदबाज मोहम्मद अयान ने 5 ओवर 24 रन, 3 विक्रेट, दिपेश देवांगन ने 3 विकेट चटकाए और सुयेश सोनटके ने 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते आरसीए के सुभाम जैन एवं सानिध्य मेश्राम मैदान पर उतरे। पहला विकेट 25 रन के योग पर गिरा, जिसे निशान राठोर ने क्लिन बोर्ड किया।  मोहम्मद अयान और दिपेश देवांगन ने क्रमश: 30-30 रन बनाए। इस तरह आरसीए ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के अम्पायर याबेश आमुली व सूर्यप्रकाश सिंह थे। स्कोरर में दिपेश थे। एकेडमी परिवार की ओर से अनन्य देवांगन, मनोज साहू, दद्दू, जिला क्रिकेट संघ की ओर से सुशील कोठरी, सचिव योगेश बागड़ी ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी आरसीए के प्रमुख कोच संदीप ने दी।
 


अन्य पोस्ट