राजनांदगांव

आदिवासी उपसरपंच खुदकुशी, कार्रवाई नहीं होने पर भडक़े भाजपाई
07-May-2022 3:12 PM
आदिवासी उपसरपंच खुदकुशी, कार्रवाई नहीं होने पर भडक़े भाजपाई

सीएम-विधायक का फूंका पुतला, पुलिस से झूमाझटकी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
डोंगरगढ़ ब्लॉक के अमलीडीह के उपसरपंच किशोर कंवर के खुदकुशी मामले में कांग्रेस जनपद सदस्य महेश सेन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से भडक़े भाजपा नेताओं ने रामाटोला में प्रदर्शन किया। रामाटोला में प्रशासन के नाम तहसीलदार राजू पटेल को ज्ञापन भी सौंपा।

इससे पहले आदिवासी समुदाय के उपसरपंच को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में घिरे जनपद सदस्य महेश सेन की गिरफ्तारी की मांग करते भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू का पुतला फूंका।
 उपसरपंच के घर में फांसी लगाकर जान देने के मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर बेहद आक्रमक हैं। महेश सेन पर लगे आरोपों  को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री और विधायक दलेश्वर साहू को भी घेरने की कोशिश की है। विधायक साहू और महेश सेन के बीच राजनीतिक रिश्ते रहे हैं। वह पूर्व में जनपद में विधायक प्रतिनिधि रहे हैं।

रामाटोला में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपाईयों ने सीएम और विधायक का पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिस का दावा है कि पुतला जलाने में भाजपा नेता नाकामयाब रहे।
इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने एक सभा में दिवंगत उपसरपंच के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के कृत्य का विरोध किया जाएगा। राजनीतिक रूप से धरना और प्रदर्शन भी होंगे। उन्होंने आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि सर्व आदिवासी समाज भी उपसरपंच के असमय मौत को लेकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर चुका है।

सूत्रों का कहना है कि परिजनों की ओर से अब तक पुलिस से मामले में शिकायत नहीं की गई है। पुलिस अफसर भी परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर ठोस कार्रवाई करने के लिए तैयार है, बशर्ते शिकायत मृतक के परिवार की ओर से होना चाहिए। उधर जनपद सदस्य महेश सेन पर लगे आरोप भी काफी संगीन है।

चर्चा है कि उपसरपंच को सामाजिक स्तर पर बैठक करने के चलते कथित रूप से जनपद सदस्य सेन ने धमकाया था। गांव के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि न्यायिक जांच करने से स्थिति साफ हो सकती है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।


अन्य पोस्ट