राजनांदगांव

निगम की बजट बैठक 12 को
07-May-2022 3:02 PM
निगम की बजट बैठक 12 को

राजनांदगांव, 7 मई। नगर पालिक निगम की बजट  बैठक 12 मई को सुबह 10.50 बजे नगर निगम टाउनहाल सभागृह में आहूत की गई है । बैठक में पुनरीक्षित आय-व्यय वर्ष 2021-22 एवं प्रस्तावित आय-व्यय बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 के स्वीकृति के संबंध में विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने बताया कि  सुबह 10.50 बजेे से बैठक प्रारंभ होगी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा बैठक के प्रारंभ में बजट प्रतिवेदन का पठन किया जाएगा। उन्होंने महापौर सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, पार्षदों, नामांकित पार्षदों व पत्रकारों एवं अधिकारियों कर्मचारियों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते मास्क लगाकर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट