राजनांदगांव

सामूहिक नृत्य में नीलम ने जीता मेडल
07-May-2022 3:00 PM
सामूहिक नृत्य में नीलम ने जीता मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
छग योग आयोग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योगायन प्रतियोगिता एवं योग सह-सम्मेलन में कमला कॉलेज की 8 छात्राओं ने भाग लिया। उक्त आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में गत् दिनों किया गया था, जिसमें राज्य से करीब 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

महाविद्यालय के योग शिक्षक खिलेन्द्र सोनी के मार्गदर्शन में सभी छात्राओं ने सामुहिक योग नृत्य एवं एकल प्रतियोगिताओं में बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में धारणा, नीलु श्रीवास, नीलम कोडापे, नंदिनी वर्मा, देवीका साहू, सुधा सिन्हा एवं टोमिन निषाद शामिल हैं।

छात्रा नीलम ने सामूहिक नृत्य में मेडल प्राप्त किया। सामुहिक नृत्य में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी छात्राओं को योग आयोग द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रैक सूट प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा एवं क्रीडा अधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने  सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट