राजनांदगांव

अंडर-19 इंडिया कैम्प के लिए महक का चयन
06-May-2022 3:47 PM
अंडर-19 इंडिया कैम्प के लिए महक का चयन

राजनांदगांव, 6 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की (अंडर-19) की खिलाड़ी महक नरवासे का चयन इंडिया कैम्प के लिए हुआ है, जो आगामी 15 मइ से  नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आयोजित होगा। महक नरवासे जो कि अभी 13 की महिला खिलाड़ी और उनका अंडर-19 में सलेक्शन होगा, गर्व की बात है । छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए उन्होंने सर्वाधिक 10 विकेट लिए।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि महक नरवासेे कक्षा 8वीं की छात्रा है और 4-5 साल से क्रिकेट सीख रही है। वह निरंतर जिला क्रिकेट का ट्रायल देती है। जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन हुआ है। उन्होंने सभी सलेक्टर को अपनी बालिग और फिल्डिंग से काफी प्रभावित किया है। इस उम्र में इंडिया कैम्प में शामिल होना राजनांदगांंव एवं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि के लिए जिला क्रिकेट अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी एवं सभी सदस्यों ने महक नरवासे एवं उनके कोच मनोज तिवारी को बधाई दी । अंडर-19 में दीपक यादव भी 8 तारीख को इंडिया टीम हेतु कैम्प के लिए जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट