राजनांदगांव

देवादा से बाघनदी तक लगेगी एलईडी लाइट
06-May-2022 1:35 PM
देवादा से बाघनदी तक लगेगी एलईडी लाइट

सांसद पांडे ने गडकरी से किया था निवेदन

राजनांदगांव, 6 मई। सांसद संतोष पांडे के प्रयास से राजनांदगांव जिले के बाईपास देवादा ग्राम से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर बाघनदी तक राष्ट्रीय राजमार्ग अब एलईडी लाइटों से जगमगाएगी।
सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडऩे वाले प्रमुख कस्बों देवादा, टेडेसरा, सोमनी, चिचोला तथा सडक़ चिरचारी जैसी जगह और चौक को दुर्घटना जन्य क्षेत्र के रूप में चिन्हित है, पर हाई मास्क लाइट लगाने की निरंतर मांग क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही थी। उन्हीं की बातों को गत् दिनों उनके द्वारा सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पहले दिल्ली उसके बाद रायपुर प्रवास पर रखी थी। पहले दिल्ली में उन्होंने मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया था, जिसे रायपुर में उन्होंने स्वीकृत करने की बात कही थी, किन्तु उनके दिल्ली पहुंचते ही उन्हें मंत्री की स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो गया है। प्राप्त पत्रों के अनुसार मांग की गई उक्त ग्राम के अतिरिक्त सभी प्रमुख ग्रामों व कस्बों में भी एलईडी लाइट का प्रावधान मंत्री द्वारा रखा गया है। राजनांदगांव जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलईडी लाइट की स्वीकृति जिले सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं की उपलब्धि है।

लाइट स्वीकृति के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला महामंत्री सचिन बघेल व दिनेश गांधी, मंडल अध्यक्ष रोहित चद्राकर, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, ग्रामीण मंडल महामंत्री कृष्णा तिवारी, सरपंच देवादा गोविंद देवांगन, सरपंच सडक़ चिरचारी मनीष जैन, सांसद प्रतिनिधि चंद्रिका डड़सेना ने आभार व्यक्त करते प्रसन्नता व्यक्त की है।


अन्य पोस्ट