राजनांदगांव

नांदगांव के आधा दर्जन पंपों में पेट्रोल नहीं
04-May-2022 7:23 PM
नांदगांव के आधा दर्जन पंपों में पेट्रोल नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई। राजनांदगांव शहर के आधा  दर्जन पेट्रोल पंपों में पेट्रोल नहीं होने से शेष पेट्रोल पंपों में लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इसके साथ ही शहर के पुलिस पेट्रोल पंप, ईमाम चौक स्थित पेट्रोल पंप समेत अन्य कुछ पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पंप को बंद कर दिया गया है। इससे दो पहिया समेत चार पहिया वाहन चालकों में पेट्रोल खरीदी को लेकर  अन्य पंपों में लंबी कतार देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल की सप्लाई नहीं होने से  शहर के आधा दर्जन पेट्रोल पंप में बिक्री बंद हो गई है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा 4 पहिया वाहन चालक भी अपनी वाहनें खड़ी कर दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की सप्लाई नहीं होने की वजह से शहर के पुलिस पेट्रोल पंप, जय स्तंभ चौक स्थित पेट्रोल पंप  व अन्य पंपों के संचालकों ने पंप बंद कर दिए हैं।  इसके अलावा पुराना बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप, मनसुख लाल पेट्रोल पंप समेत अन्य पेट्रोल पंपों में दो पहिया वाहन चालकों की लंबी कतारें नजर आ रही है। वहीं वाहन चालकों में पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं मिलने से हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है। 
 


अन्य पोस्ट