राजनांदगांव

जूनियर वेटलिफ्टिंग में नांदगांव की ज्ञानेश्वरी को सिल्वर
04-May-2022 5:06 PM
 जूनियर वेटलिफ्टिंग में नांदगांव की ज्ञानेश्वरी को सिल्वर

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
ग्रीस में आयोजित विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में नांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव को सिल्वर पदक  मिला। वल्र्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी हैं।

जय भवानी व्यायाम शाला मेंं अभ्यासरत वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर राजनांदगांव जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया है।
 विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में छग की पहली महिला ज्ञानेश्वरी यादव ने सिल्वर मेडल जीतकर राजनांदगांव शहर, जिला व प्रदेश का नाम रौशन किया है।
 

ज्ञानेश्वरी के पिता दीपक यादव ने बताया कि उसकी बेटी ने चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिला व प्रदेश तथा देश का नाम रौशन किया है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को इस खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। साथ ही उसकी जरूरत के सामानों की पूर्ति करने में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं उनकी माता ने कहा कि ज्ञानेश्वरी बीते दिनों ग्रीस में आयोजित चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने रवाना हुई। ज्ञानेश्वरी की चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है।

 


अन्य पोस्ट