राजनांदगांव
दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास व सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के भवन का शिलान्यास
02-May-2022 2:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई । केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को ठाकुरटोला में दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के भवन का शिलान्यास किया। दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से डॉ. कुमार और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने शिलान्यास करते हुए स्थानीय आयोजन स्थल में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के सचिव अंजलि भावड़ा, और कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे