राजनांदगांव

मेयर ने मुस्लिम समाज को दी बधाई
01-May-2022 3:46 PM
मेयर ने मुस्लिम समाज को दी बधाई

हनफी मस्जिद में आयोजित थी रोजा इफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई।
गोल बाजार के हनफी मस्जिद में रोजा इफ्तियार के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख शाामिल हुई। महापौर श्रीमती देशमुख व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख हनफी मस्जिद गोल बाजार राजनांदगांव में रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखे रोजादारों को फल, खजूर, पानी व नमकीन भेंटकर बधाई दी।

पूर्व महापौर श्री देशमुखा ने समस्त रोजेदारों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। महापौर देशमुख ने कहा की रमजान में अल्लाह की खास रहमतें बरसती है, अगर मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति रमजान के नियमों का पालन करता है तो अल्लाह उसके सभी गुनाह माफ कर देते हैं। साथ ही इस महीने में की गई इबादत और अच्छे काम का 70 गुना पुण्य अल्लाह देते हैं। कहा जाता है कि इस्लाम धर्म में हर बालिग पर रोजा फर्ज है।

इस दौरान गोल बाजार मस्जिद के मुतवल्ली जावेद अंसारी साहब, पूर्व सचिव रईस अहमद शकील, पूर्व विधायक इमरान मेमन, फिरोज अंसारी मोहम्मद इब्राहिम (मुन्ना), सैयद निसार अली, इसाक खान, नासिर जिंदरान, पार्षद अमीन हुड्डा, ऋषि शास्त्री और मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट