राजनांदगांव

मेडिकल छात्र का शव तालाब में मिला
01-May-2022 1:48 PM
 मेडिकल छात्र का शव तालाब में मिला

रानीसागर सरोवर में कूदते सैर पर निकले लोगों ने देखा, अवसादग्रस्त था मृतक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के स्थानीय रानीसागर तालाब में  कथित रूप से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि सुबह सैर पर निकले कुछ लोगों ने मेडिकल छात्र को सरोवर में छलांग लगाते देखा। पुलिस के पहुंचने से पहले  छात्र की मौत हो गई। सोशल मीडिया में मृतक के डूबने की घटना के वायरल होने के बाद छात्र के सहपाठियों ने  तालाब में पहुंचकर उसकी शिनाख्ती की। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद किसी छात्र के तथाकथित खुदकुशी का पहला मामला है।

मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: राजस्थान के रहने वाले प्रसून भारतद्वाज एमबीबीएस का छात्र था। वह इंटनशिप के तौर पर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। अगले 10 दिनों में उसका इंटनशिप का पीरीयेड  भी खत्म होने वाला था। इसके बाद उसे एमबीबीएस की डिग्री मिल जाती। इससे पहले प्रसून ने आज सुबह  त्रिवेणी परिसर के समीप पहुंचकर तालाब में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस घटना से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की खामियां भी सामने आई है। मेडिकल छात्रों का दावा है कि रात करीब एक बजे से मृतक अपने कमरे से नदारद था। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। नियमानुसार  परिसर से आने-जाने के दौरान रजिस्टर में एंट्री भी की जाती है, लेकिन कल रजिस्टर में उसके बाहर जाने का समय और कारण दर्ज नहीं है।

मेडिकल छात्रों में से एक ओम सिंग का दावा है कि मृतक अवसादग्रस्त था। काफी समय से उसका इलाज भी चल रहा था।  इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि छात्र की मृत्यु की खबर सामने आई है। इसके पीछे की वजहों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। इधर बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर एसडीआरएफ की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद छात्र के शव को तालाब से बाहर निकाला । इस दौरान पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 5 घंटे की कवायद के बाद शव को किनारे लाया गया।

 


अन्य पोस्ट