राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। प्रतिक्षा बस स्टैंड में गौरव स्थल (शहीद स्मारक) के पीछे नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकानों का निर्माण किया गया है। दुकान निर्माण उपरांत विधिवत आबंटन की प्रक्रिया की गयी, किन्तु विनोद यादव द्वारा दुकान क्र 12 में अवैध कब्जा कर दुकान का संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी की गयी थी। अनेक बार नोटिस देने के उपरांत भी श्री यादव के द्वारा दुकान का अनाधिकृत कब्जा हटाकर रिक्त दुकान का आधिपत्य निगम को नहीं सौंपा गया, जिस पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने दुकान में तालाबंदी की कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, प्र. राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार बंजारे निगम एवं पुलिस की टीम के साथ प्रतिक्षा बस स्टैंड में गौरव स्थल के पीछे विनोद यादव द्वारा दुकान नं. 12 का अवैध रूप से संचालित करने पर तालाबंदी की कार्रवाई की। निगम सीमाक्षेत्र के अन्य दुकानों जहां अवैध रूप से दुकान संचालित किया जा रहा है, उन्हें भी नोटिस दिया गया है। दुकान रिक्त नहीं करने पर उनके दुकानों में भी तालाबंदी की जाएगी। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा अनुबध नहीं कराया गया है। उनके विरूद्ध भी निगम प्रावधानो के तहत कार्रवाई की जाएगी।