राजनांदगांव

शिक्षकों के क्वार्टर दीगर विभाग के कर्मियों को आबंटित
28-Apr-2022 3:51 PM
शिक्षकों के क्वार्टर दीगर विभाग के कर्मियों को आबंटित

अंबागढ़ चौकी, 27 अप्रैल। स्कूल शिक्षा विभाग की आवासीय संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में शिक्षक व स्टॉफ के लिए बनाए गए आवासीय क्वार्टर में दीगर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आबंटित कर दिया गया है। वहीं क्वार्टर नहीं मिलने से परेशान शिक्षा परिसर के स्टॉफ अन्य स्थानों से अप-डाउन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यहां पर शिक्षा परिसर के आवासीय कॉलोनी में राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी को भवन आबंटित किया गया है।

स्थानांतरण बाद खाली ही नहीं किए
आवास क्वार्टरों में कई ऐसे लोग रह रहे हैं, जो यहां से स्थानांतरित हो चुके हैं, लेकिन यहां से तबादला होने के बाद भी क्वार्टर खाली नहीं कर रहे हैं और क्वार्टर में ताला लगाकर कब्जा जमाए हुए हैं।
एसडीएम ललितादित्य नीलम ने कहा कि शिक्षापरिसर कालोनी में अन्य विभाग के कर्मचारियों को आबंटित क्वार्टरों की जांच कराई जाएगी। यदि किसी ने ताला लगाकर कब्जा किया तो भवन खाली कराया जाएगा और संबंधित के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट