राजनांदगांव

लापता पूर्व पार्षद का शव खेत में मिला
28-Apr-2022 2:44 PM
लापता पूर्व पार्षद का शव खेत में मिला

15 दिन से था लापता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-डोंगरगढ़, 28 अप्रैल।
धर्मनगरी डोंगरगढ़ के पूर्व पार्षद का शव आज क्षेत्र के एक खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के पूर्व पार्षद  व छीरपानी निवासी रोशन साहू का शव आज समीप के खेत में मिला। बताया गया कि पूर्व पार्षद श्री साहू 15 दिनों से घर लापता था। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। जिसकी खोजबीन परिजनों द्वारा की जा रही थी। इधर आज उनका शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि पूर्व पार्षद साहू का शव खेत से बरामद कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट