राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री व पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने भाजपा शासनकाल के अमृत मिशन योजना की फाईल का खुलासा करने की मांग महापौर से की है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा शासनकाल में 210 करोड़ की अमृत योजना का एमओयू खरखरा जलाशय जल संसाधन विभाग बालोद से हुआ ही नहीं तो करोड़ों की पाईप लाइन किसके निर्देश पर मोहारा से खरखरा जलाशय तक 20 किमी तक बिछाई गई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो उन्हें संबंधित विभाग से पानी लेने शाासन के नियम-शर्तों के तहत पहले एमओयू किया जाना था, लेकिन नहीं किया गया? जिसका परिणाम आज शहर की जनता के सामने पानी की समस्या खड़ी है।
श्री ओस्तवाल ने महापौर हेमा देशमुख से मांग करते कहा कि भाजपा शासनकाल के अमृत के भ्रष्टाचार नियम विरुद्ध कार्यों एवं गुणवत्ताहीन निर्माण की फाईल का खुलासा जनहित और कांग्रेस पार्टी के हित में करें। श्री ओस्तवाल ने कहा कि नगर निगम राजनांदगांव और जल संसाधन विभाग बालोद सेे खरखरा जलाशय से पानी लेने एमओयू हुआ ही नहीं, इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण यह हो सकता है? क्योंकि जब पानी स्टोरेज की जगह ही नहीं है तो बड़ी बड़ी 6 टंकी ही नहीं 60 टंकी भी बना देंगे तो पानी कहां से लाएंगे। इसका जवाब निगम आयुक्त और महापौर को देना होगा?