राजनांदगांव

मोदी सरकार देश की संपत्ति को बेच रही, मंत्री सच्चाई पर डाल रहे पर्दा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने जारी बयान में कहा कि केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संस्कारधानी राजनांदगांव में आकर खुलेआम झूठ बोलकर चले गए कि हमने आठ साल में 67 नए एयरपोर्ट बनाए और सबको लीज पर दिया गया है, बेचे नहीं हैं। जबकि वर्तमान में सिर्फ 100 एयरपोर्ट ही चालू हैं। पूरे देशवासियों को पता है कि मोदी सरकार द्वारा देश में पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बनाए गए सभी एयरपोर्ट को निजी कंपनियों के हाथों बेचा जा चुका है।
श्री सिंधिया द्वारा हर दिन 20 करोड़ के घाटे मेें चलने वाली एयर इंडिया का निजीकरण करने के बयान पर महापौर ने सवाल दागते कहा कि पिछले 70 सालों तक देश में कई पार्टियों ने सरकारें चलाई, किंतु किसी भी सरकार ने निजी संपत्तियों को न तो गिरवी रखी और न ही किसी निजी कंपनी के हवाले किया। अब मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसी कौन सी विकट स्थिति आन पड़ी कि सरकारी संपत्तियों को बेचना पड़ रहा है। मतलब साफ है कि इस सरकार को देश चलाने का कोई अनुभव नहीं है। जिसके कारण सरकारी कंपनियों को स्वयं न चलाकार निजी हाथों को सौंपा जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से डंके की चोंट पर एक नहीं कई-कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा, उसका मतलब क्या यही था कि वो जैसा बोलते उसके ठीक उल्टा करते हैं।
महंगाई बढ़ाकर लोगों का जीना दूभर कर रही मोदी सरकार
कांग्रेस नेत्री श्रीमती देशमुख ने कहा कि अच्छे दिनों का खुलेआम झूठा वादा कर सत्ता में बैठी मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में एक भी काम अच्छा नहीं हुआ है। जिससे आम जनता को राहत मिली हो या जनता में कोई खुशी का अनुभव हो रहा हो। दिन दुनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ाकर आम जनता का खून पीने वाली मोदी सरकार के मंत्रियों को पता नहीं झूठ बोलने की ट्रेनिंग आखिर कहां दी जाती है, जो इतनी आसानी से खुलेआम लोगों से झूठ बोल लेते है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि नहीं देने का आरोप लगाया है।
श्रीमती देशमुख ने कहा कि सिंधिया को यह भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार की भागीदारी सुनिश्चित करते 664 करोड़ 17 लाख रुपए की स्वीकृति दे चुके हैं। इस बारे में अखबारों में भी खबरें प्रकाशित हुई थी, किंतु श्री सिंधिया को तो लोगों को झूठ बोलकर दिग्भ्रमित करने आता है, इसीलिए उन्होंने प्रदेश सरकार पर बड़ी आसानी से आरोप लगा दिया कि भूपेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी 40 प्रतिशत अंशदान की भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर रही है। निराधार, तर्कहीन बयानबाजी करना एक तरह से मोदी सरकार के मंत्रियों की आदत सी हो गई है।
दलबदलू नेता को जनता नकार देती है
महापौर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे, तब मोदी सरकार को कोसते नहीं अघाते थे, किंतु अब जबकि उन्हें मंत्री पद की कुर्सी मिल गई है तो कांग्रेस और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। ऐसे दलबदलू नेता पैसे और पद की लालच में भले ही मंत्री बन जाएं, लेकिन इतिहास गवाह है कि दल बदलुओं को जनता बुरी तरीके से नकार देती है।