राजनांदगांव

शिकायतों का निराकरण के लिए मिले 169 आवेदन
23-Apr-2022 3:08 PM
शिकायतों का निराकरण के लिए मिले 169 आवेदन

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए 22 से 26 अप्रैल तक तहसील कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तहसील कार्यालयों में लगाए गए शिविर में शुक्रवार को बीमित कृषकों एवं ग्रामीणों से 169 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें राजनांदगांव से 33, डोंगरगांव से 4, छुरिया से 57, खैरागढ़ से 7, डोंगरगढ़ से 17, छुईखदान से 1, चौकी से 31, मोहला से 7 एवं मानपुर विकासखंड से 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीमित कृषक अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन 11 से संध्या 5 बजे तक शिविर में प्रस्तुत कर सकते हंै।  प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में निर्देश प्रसारित किए जाएंगे। शिकायतों के निराकरण के लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी एवं बीमा कंपनी तथा बैंक के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन कर बीमा दावा भुगतान के संबंध में शिकायतों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
 


अन्य पोस्ट