राजनांदगांव

25 को मां कन्हाई परमेश्वरी महोत्सव
23-Apr-2022 3:08 PM
25 को मां कन्हाई परमेश्वरी महोत्सव

राजनांदगांव, 22 अप्रैल ।  श्री कहार (भोई) समाज द्वारा मां कन्हाई परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 25 अप्रैल को वार्ड नं. 42 भोईपारा के नगर निगम के सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। महोत्सव की तैयारी जारी है। समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद ऋषि शास्त्री होंगे। महोत्सव को लेकर गत् दिनों बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामानंद कहार, संजय रवानी, रवि कुमार रवानी,  रामअवतार कहार,  गोविंदा कहार,  आरती नागवंशी,  नंदनी रवानी,  लक्ष्मी कहार,  कांता कहार,  रन्नु नागवंशी,  गुलशन कहार,  पुखराज कहार,  भुनेश्वरी कहार,  संतोषी रवानी,  कृष्णा नागवंशी,  सकुन कहार,  रवेन्द्र कहार,  अन्नपूर्णा राज,  सुनिता भोई  समेत अन्य सदस्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट