राजनांदगांव

खेलो इंडिया भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के लिए ज्ञानेश्वरी, सोनाली व अजय का चयन
23-Apr-2022 2:57 PM
खेलो इंडिया भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के लिए ज्ञानेश्वरी, सोनाली व अजय का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
बेंगलुरु (कर्नाटक) में 23 अप्रैल से आगामी 3 मई तक खेलो इंडिया भारोत्तोलन (वेट लिप्टिंग) चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त स्पर्धा के लिए राजनांदगांव के जयभवानी व्यायाम शाला की वेट लिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव का 49 किग्रा वजन समूह व सोनाली यदु का 59 किग्रा वजन समूह में चयन किया गया है। साथ ही कोच अजय लोहार को खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है।

उक्त खिलाडिय़ों के चयन पर अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, अमित आजमानी, अशोक श्रीवास, बसंत मेगी, शेख वसीम, नीरज शुक्ला, विवेक रंजन सोनी, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, आकाश सोनी, तमेश्वर बंजारे, नाहिद अख्तर, नारायण लोहार, रितेश घरड़े, अजय लोहार, दाऊद खान, अजय कुलदीप, रामा यादव, जग्गु ठाकुर, दीपक यादव, रवि गुप्ता, नितीन शर्मा, नोमेन्द्र यादव, गणेश साहू, प्रेमप्रकाश सिन्हा, सरला साहू, कोमल गुप्ता, डॉ. दीपिका पटेल, प्रेरणा राणे, अरूण चौधरी, रणविजय प्रताप सिंह, किशोर मेहरा, अशोक मेहरा आदि ने बधाई दी। उक्त जानकारी  जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।


अन्य पोस्ट