राजनांदगांव
हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने तिरंगा लेकर निकाली रैली
20-Apr-2022 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ब्लॉक इकाई छुईखदान के कर्मचारियों ने भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में अपनी मांगों को लेकर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाइक रैली निकाली।
ज्ञात हो कि राज्य में मनरेगा कर्मचारी अपनी मांग को लेकर 4 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मांगों को ले बुधवार को मनरेगा कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली।
इधर मनरेगा कर्मियों के हड़ताल में जाने से मनरेगा के काम बंद हो चुके हैं। मनरेगा कर्मियों ने अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर चिलचिलाती धूप में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली में तरूणा जंघेल, ज्योति शर्मा, महेन्द्र चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मचारी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे