राजनांदगांव

चोरी की 10 साइकिलें बरामद
27-Mar-2022 3:05 PM
चोरी की 10 साइकिलें बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में साइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच 28 हजार की चोरी की साइकिलें बरामद की है।
थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो की अगुवाई में कुछ अपचारी बालकों से 10 साइकिल जब्त की है। जिसकी बाजार कीमत 28 हजार रुपए है।

पिछले कुछ दिनों से साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ी थी। एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जब छानबीन शुरू की तो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से साइकिल चोरी होने के मामले भी सामने आए। पुलिस ने इस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए चोरों पर नजर रखी, जिसमें कुछ बालकों के शामिल होने की जानकारी मिली।

मिली जानकारी के मुताबिक बल्देवबाग में एक बच्चे के साइकिल पार होने की शिकायत के बाद दूसरे चोरी की घटनाओं का भी पर्दाफाश किया। शहर के जयस्तंभ चौक, म्युनिसिपल स्कूल, कामठी लाइन, तुलसीपुर, हाट बाजार एवं अन्य जगहों से 6 रेंजर साइकिल और 4 नग पुरानी मॉडल की साइकिलें हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।


अन्य पोस्ट